Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

श्मशान-कब्रिस्तान और मतदान: 5 साल में किसको क्या मिला!

[nextpage title=”श्मशान ” ]

फ़तेहपुर की रैली में पीएम मोदी ने ऐसी बहस छेड़ दी जिसकी चर्चा यूपी सहित दिल्ली और अन्य जगहों पर भी हो रही है. यूपी चुनाव में जहाँ सभी दल विकास, अपराध, नयी तकनीक की बात कर रहे थे, अचानक चुनावों में श्मशान और कब्रिस्तान को लेकर बहस तेज हो गई है.

देखें 5 साल में किसको कितना दिया अखिलेश सरकार ने:

[/nextpage]

[nextpage title=”श्मशान ” ]

नरेंद्र मोदी ने फतेहपुर से की इस बहस की शुरुआत:

हालाँकि इसका जवाब अखिलेश यादव ने दिया रायबरेली में, जब उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को ‘गुजरात के गधों’ का प्रचार नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन WILD ASS सेंक्चुअरी के ब्रांड एम्बेसडर हैं. ये वही अमिताभ बच्चन हैं जिन्होंने 2007 में यूपी की अखिलेश सरकार के लिए भी प्रचार किया था, जो खूब पॉपुलर हुआ था, अमिताभ बच्चन ने यूपी को लेकर ‘यूपी में हैं दम क्योंकि यहाँ है अपराध कम’ विज्ञापन में भी काम किया था, जिसपर सवाल उठे कि यूपी में तो अपराध बहुत है और इसको लेकर गाजीपुर के एक युवक ने याचिका भी दायर कर दी थी.

कब्रिस्तान के लिए बजट:

लेकिन बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर विवादों की बात करें तो 65255 वारदातों 9790 से अधिक वारदातें कब्रिस्तान की जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर हुईं। अधिकांश जगहों पर कब्रिस्तान की दीवार निर्धारित नहीं हो पाने के कारण आपसी सौहार्द बिगड़ा और तनाव की स्थिति पैदा हुई.

श्मशान के लिए बजट:

वर्ष 2014-15 से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्येष्टि के लिए श्मशान बनाने का कार्यक्रम शुरू किया। जिसके लिए यूपी सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग राशि की व्यवस्था बजट में की. इसके पूर्व के बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं था.

हैरानी की बात ये है कि यूपी में एक बड़ा तबका जहाँ बिजली, पानी, सड़क, मकान और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लालायित है वहीँ नेताओं को श्मशान और कब्रिस्तान बनाने को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है. लेकिन सवाल ये है कि आज यूपी में श्मशान और कब्रिस्तान की इस जंग में इंसान कहाँ है!

[/nextpage]

Related posts

सुबह नौ बजे तक 10.78 प्रतिशत हुआ मतदान

Sudhir Kumar
8 years ago

किसान महायात्रा के बाद अब दलित यात्रा लेकर निकलेगी ‘कांग्रेस’!

Rupesh Rawat
8 years ago

ये भाजपा नेता रवाना हुआ दिल्ली, बन सकते हैं यूपी के नए ‘मुख्यमंत्री’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version