2017 यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। ‘27 साल यूपी बेहाल’ यात्रा लेकर सहारनपुर पहुंची शीला दीक्षित ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही बिजली की कीमतों को आधा करके प्रदेश की जनता को सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता होगी।
- कल देर शाम सहारनपुर के रामपुर मनिहारन में शीला यात्रा के स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहीं थीं।
- कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार ने कहा कि यूपी की चीनी मिलें बंद होती जा रहीं हैं।
- किसानों के पास आय के साधन कम होते जा रहें हैं।
- इसलिए राहुल गांधी ने यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही है।
- इसके साथ ही किसानों को उनकी लागत से अधिक मूल्य देने का काम किया जायेगा।
- शीला ने कहा कि 27 सालों में उत्तर प्रदेश विकास के मामले में काफी पीछे रह गया है।
कांग्रेस का ब्राह्मण कार्ड- यूपी में आकर “पंडित” बने ‘राहुल गांधी’!
मुलायम को प्रदेश की नहीं परिवार की चिंता हैः
- शीला दीक्षित ने कहा कि यूपी में रोजगार की कमी के चलते यहां का युवा दूसरे राज्यों में पलायन कर रहा है।
- प्रदेश की शिक्षा प्रणालू ध्वस्त हो चुकी है, सड़कों की हालत खराब है।
- कानू व्यवस्था का हाल बेहान है और किसी को कोई सुरक्षा नहीं है।
- शीला ने कहा कि हाल ही में मुलायम परिवार में हुए मनमुटाव से सपा की पोल खुल चुकी है।
- इस घटनाक्रम से साफ है कि उन्हें उतर प्रदेश की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता है।