उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अभी से अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। बिहार के विधानसभा चुनावों से प्रेरित होकर शिवसेना भी उत्तर प्रदेश के इस चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। ऐसी खबरे आ रही है कि शिवसेना इन चुनावों में अपनी पार्टी की तरफ से 300 उम्मीदवार उतार सकती है।
शिवसेना उतारेगी 300 उम्मीदवार-
- गौरतलब है कि पिछले साल शिवसेना ने बिहार के विधानसभा चुनावों में 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
- इन चुनावों में शिवसेना ने ये दावा किया था कि भले ही उनकी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीत ना पाये हो
- लेकिन उनकी पार्टी को दो लाख से अधिक वोट मिलना इस बात का सबूत है कि शिवसेना के लिए महाराष्ट्र से बाहर भी अपार सभांवनाये है।
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिये तो ये पार्टी बीजेपी के सभांवित वोटो को सीधा प्रभावित करेंगी।
- शिवसेना के नेता पहले ही बीजेपी के नेताओं के लिए ये कहते दिखाई दिये है कि ये पार्टी हिन्दुत्व के नाम पर देश के बहूसंख्यक हिन्दुओ की भावनाओं को आहत करने का काम करती है।
- शिवसेना के आने से यूपी विधानसभा चुनावों पर बीजेपी की संभावनाओं पर कितना असर पड़ेगा ये तो वक्त ही बतायेगा!
- लेकिन इतना तय है कि इस पार्टी के आने से बीजेपी के चुनावी समीकरण बिगड़ सकते है।
- शिवसेना के नेताओं का मानना कि उत्तर प्रदेश की जनता भी चाहती है कि शिवसेना यहां आकर चुनाव लड़े़।
- इस प्रदेश में भी उनका अच्छा खासा समर्थन है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें