मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विकास रथ यात्रा कई मायने में खास रही। नाराजगी की अटकलों के बीच सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रथा यात्रा कार्यक्रम में पुहंच कर सबको चौंका दिया। इसी तरह से राजधानी में लगे पोस्टर भी लोगों को चौंका रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में लखनऊ में लगे लाखों पोस्टरों के बीच अब ऐसे पोस्टर भी दिखाई देने लगे हैं, जिसमें शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश को फिर से मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दे रहें हैं।
- पिछले दिनों रथ यात्रा के पोस्टरों से लग रहा था कि परिवार की रार अभी थमी नहीं है।
- पोस्टरों की इस लड़ाई ने दिखा दिया कि शिवपाल यादव इसमें अकेले पड़ चुके है।
- इस पोस्टरों में मुलायम, अखिलेश को जगह दी गई है, लेकिन शिवपाल इसमें नजर नहीं आ रहें हैं।
- महौल कुछ ऐसा बना कि शिवपाल ना सिर्फ अलग दिखाई दिए बल्कि उनकी छवि अखिलेश विरोधी की बन गई थी।
- ऐसे में उनके समर्थकों ने ये तरीका ढूंढा और ऐसे पोस्टर लगाए कि अब चाचा भी साथ है।
- इन पोस्टरों में शिवपाल की सहमति थी या नहीं, यह कहना तो मुश्कलि है।
मुलायम के साथ पहुंचे शिवपालः
- अखिलेश की समाजवादी विकास रथ यात्रा उनके स्वाभिमान और पार्टी पर उनके वर्चस्व से जुड़ी है।
- इसे अखिलेश के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा था।
- लेकिन शिवपाल यादव में मुलायम के साथ यात्रा में शामिल होकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया।
- इससे पहले शिवपाल समर्थकों ने ‘कहे शिवपाल दिल से, अखिलेश का अभिषेक फिर से’ स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लगाये थें।
- ऐसे समय में जब पार्टी और कार्यकर्ता अखिलेश के साथ खड़े हैं, शिवपाल अलग-थलग दिखना नहीं चाहते थे।