उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने नेताजी की गाजीपुर रैली के संदर्भ में आज पार्टी के युवजन सभा के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में युवजन सभा के सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया। मालूम हो कि 23 नवंबर को सपा प्रमुख मुलायम सिंह की रैली गाजीपुर में होनी है।
- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मंगलवार को युवजन सभा के पदाधिकारियों की बैठक ली।
- युवजन सभा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया है।
- इस बैठक में सपा की 23 नवम्बर को होने वाली पार्टी की रैली को लेकर चर्चा की गयी।
- गाजीपुर रैली की अध्यक्षता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव करेंगे।
- प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख की रैली को सफल बनाने के निर्देश दिए।
- शिवपाल ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नेताजी की रैली में पहुंचे।
पूर्वांचल को साधने की कोशिशः
- मुलायम की गाजीपुर की रैली को लेकर पार्टी की तैयारी जोरों पर है।
- इस रैली के द्वारा सपा पूर्वांचल को साधने की कोशिश मे जुटी है।
- इससे पहेल शिवपाल ने 11 नवंबर को पूर्वांचल के सभी नेताओं के साथ लम्बी चर्चा की थी।
- इसके तहत सोमवार को पूर्वांचल के सभी राज्यमंत्रियों के साथ शिवपाल ने बैठक की थी।
- इस बैठक में भी शिवपाल ने रैली को सफल बनाने के निर्देश दिए थे।
17 को महिला सभा की बैठकः
- गाजीपुर रैली के मद्देनजर 17 नवंबर को समाजवादी महिला सभा की बैठक भी होनी है।
- इस बैठक की अध्यक्षता महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष श्वेता सिंह करेंगी।
- बैठक में शामिल होने के लिए सभी प्रांतीय कार्यसमिति, जिला महानगर अध्यक्ष को बुलाया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें