उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सपा परिवार में जमकर कलह हुआ। यहां तक की पार्टी के दो फांड भी हो गए। अखिलेश यादव से उनके पिता मुलायम सिंह यादव अपने भाई शिवपाल यादव की अनदेखी करने से बेहद खफा है। आलम यह है कि रविवार को तीसरे चरण के चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव बेटे के साथ सैफई में वोट डालने के लिए भी साथ नहीं आए।
सपा को यूपी में मिलेगा भारी बहुमत
- सैफई में सपा परिवार ने आज वोट डाला, जिसमें मुलायम, साधना, अखिलेश, डिंपल, अपर्णा, शिवपाल और प्रतीक के नाम शामिल हैं।
- वहीं रविवार को सैफई में शिवपाल सिंह यादव अभिनव विद्यालय के बूथ पर वोट डाला।
- वोट डालने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि सपा बहुमत हासिल करेगी।
- उन्होंने कहा कि सपा की सरकार फिर बनेंगी।
- साथ ही अागे की रणनीति पर कहा कि नेताजी जो कहेंगे मैं वहीं करूंगा।
- बता दें कि इससे पहले शिवपाल कह चुकें हैं कि सपा की जीत के बाद वह दूसरी पार्टी बना लेंगे।