[nextpage title=”shivpal” ]
जसंवतनगर विधानसभा से नामांकन करने के साथ ही शिवपाल यादव ने अलग पार्टी बनाने की बात की थी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी में विवादों को नयी हवा मिली थी. उधर मुलायम सिंह यादव ने भी प्रचार करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी लेकिन बाद में शिवपाल यादव के लिए प्रचार करने की बातें सामने आई. शिवपाल यादव ने अगली सरकार को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद कई प्रचार की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं.
शिवपाल यादव ने दिया अगली सरकार को लेकर बयान:
[/nextpage]
[nextpage title=”shivpal” ]
आज शिवपाल यादव सरैया में प्रचार के दौरान वहां के लोगों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अगली सरकार को लेकर बयान दिया है.
- शिवपाल यादव ने सरैया में गांववालों से मुलाकात की.
- जहाँ उन्होंने कहा कि अगली सरकार आने पर और भी विकास करेंगे.
- ऐसे में शिवपाल यादव के इस बयान ने कई संकेत दिए हैं.
- एक तरफ जहाँ वो पार्टी बनाने की बात करते हैं.
- दूसरी ओर अगली सरकार आने पर विकास की बात करते हैं.
- ऐसे में सवाल उठते हैं कि शिवपाल यादव किसके साथ जायेंगे.
- समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने की स्थिति में वो साथ रहेंगे या किसी अन्य दल की सरकार की बनने पर.
- चूकि उन्होंने कहा है कि 11 मार्च के बाद पार्टी बनायेंगे.
- ऐसे में ये सवाल लाजिमी सा है कि शिवपाल किस सरकार के साथ आकर विकास के वादे को पूरा करेंगे.
कुईता सरैया गांव में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अगली सरकार बनने पर और भी विकास कराने का किया वादा। pic.twitter.com/gEP5QPxQWL
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 5, 2017
[/nextpage]