उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 के प्रचार के लिए सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता लोगों के बीच पहुँच कर अपने प्रत्याशियों का जोर शोर से चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं. चुनाव प्रचार के चलते आज भाजपा के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद पहुंचे जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
सैनिकों ने दुनिया में बढ़ाया भारत का मान-शिवराज सिंह चौहान
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के प्रचार के लिए बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जौनपुर पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
- अपने संबोधन में शिवराज सिंह चौहान ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला किया.
- उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन एक अपवित्र गठबंधन है.
- इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
- अपने संबोधन के दौरान बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जवानों की भी जमकर तारीफ की.
- उन्होंने कहा की सैनिकों ने दुनिया ने भारत का मान बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें :तीसरे चरण के मतदान में 2012 विधानसभा चुनाव के ये थे आंकड़े!