उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का चुनाव प्रचार आज यानी गुरूवार को थम जाएगा। छठे चरण में यूपी पर फतह हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले पूर्वांचल के 7 जिलों की 49 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नज़र होगी। छठे चरण के लिए मतदान 4 मार्च को होगा।
सपा की साख दाव पर
- छठा चरण का चुनाव बेहद रोचक होने वाला है।
- क्योंकि इस चरण में सपा के साथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की साख दाव पर होगी।
- बता दें कि इस चरण में आजमगढ़ जिला भी शामिल है, यह मुलायम सिंह का संसदीय क्षेत्र है।
- साथ ही यहां से समाजवादी पार्टी का दस में से नौ सीटों पर कब्जा है।
पूर्वांचल में आज ताबड़तोड़ जनसभाएं
- छठे चरण में पूर्वांचल के 7 जिलों में आज शाम 5 बचे चुनाव प्रचार थम जाएगा।
- ऐसे में सभी राजनीतिक दल आखिरी दिन ज्यादा से ज्यादा जनसभाएं कर मतदाता को पक्ष में करना चाहते हैं।
- इसी क्रम में आज कई शीर्ष नेता इन जिलों में जनसभाएं करेंगे।
- इसमें बलिया में आज अखिलेश यादव की 6 जनसभाएं शामिल हैं।
- वहीं डिंपल यादव आजमगढ़ में 3 जनसभाएं करेंगी।
- कांंग्रेस नेता राज बब्बर और प्रमोद तिवारी कुशीनगर व वाराणसी में दो जनसभाएं संबोधित करेंगी।
- बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्या बलिया, गोरखपुर, जौनपुर में 4 जनसभाएं करेंगे।
छठे चरण का चुनाव (एक नज़र में)
- मतदान तिथि : 4 मार्च
- जिलों की संख्या : 7
- कुल विधानसभा सीट : 49
- कुल उम्मीदवार : 635
- जिले : गोरखपुर, बलिया, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और आजमगढ़।
- कुल मतदाता : 1,72,46,410
- पुरूष मतदाता : 94,60,597
- महिला मतदाता : 77,84,831
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#6वें चरण का चुनाव प्रचार खत्म
#election campaign
#sixth phase
#sixth phase election campaign
#sixth phase election campaign end
#sixth phase election campaign stoped today
#sixth phase election campaign will stoped today
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#चुनाव प्रचार
#छठा चरण
#छठे चरण का चुनाव
#छठे चरण का चुनाव प्रचार
#छठे चरण का चुनाव प्रचार खत्म
#छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा