उत्तर प्रदेश में विधान चुनाव के प्रचार अपने चरम पर है। पांचवे चरण के लिए सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में हैं। अब तक यूपी के चुनावी रण में पीएम मोदी को उतरे थे लेकिन अब उनके साथ बड़े भाई सोम मोदी भी उतर आये हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज सोम मोदी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आये। जनसभा के दौरान सोम मोदी न सिर्फ राज्य सरकार पर वार किये बल्कि मोदी को लेकर कई खुलासे भी किये।
सोम मोदी ने कहा गिर रहा है राजनीति का स्तर:
- सोम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति का स्तर गिर रहा है।
- इसलिए सभी राजनेता एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- पीएम मोदी के बड़े भाई सोम मोदी ने बीजेपी के लिए वोट मांगते हुए अखिलेश सरकार पर साधा निशाना।
- सोम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने कोई काम नहीं किया है।
- उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली की हालत बहुत दयनीय है, सड़कें खस्ताहाल हैं।
- आगे कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है।
- सोम मोदी ने कहा कि यूपी में बीजपी ही जीतेगी ये मेरा विश्वास है।
- सोम मोदी से जब राजनीति में आने की संभावनाओं पर सवाल किया तो उन्होंने सिरे से नकार दिया।
सोम मोदी ने किया पीएम के बारे में खुलासा:
- बड़े भाई सोम मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन को लेकर कई रोचक खुलासे उजागर किये।
- सोम मोदी ने पीएम मोदी के बारे में बताया कि उन्हें बचपन में एक्टिंग का बहुत शौक था।
- उन्होंने आगे बताया कि मोदी को बाजरे की रोटी अत्यधिक पसंद थी।
- साथ ही मोदी जब गुस्सा हो जाते थे तो खुद को एक कोने में दुबका लेते थे।
मां हीरा बेन के बैंक जाने पर दिया जवाब:
- रैली के दौरान सोमा मोदी ने नोटबंदी के दौरान अपनी मां हीरा बेन के वृद्धावस्था में बैंक जाने पर सवाल किया गया।
- बड़े भाई मोदी ने इस बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दिया।
- उन्होंने कहा कि मां हीरा बेन नोट बदलवाना चाहती थीं और नोट बदलने की प्रक्रिया को देखना चाहती थीं, इसीलिए वो बैंक पहुंचीं थीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 up assembly election
#2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#big brothersoma modi demand vote for bjp
#bjp rally
#bjp rally Varanasi
#he told about pm modi childhood
#mother heera ben
#note ban
#pm modi like to acting in childhood
#PM Modi's elder brother Soma modi
#Soma Modi addressed the people of Varanasi
#soma modi target state government
#The political level is falling
#कहा कि राजनीति का स्तर गिर रहा है
#नोटबंदी
#पीएम के बड़े भाई सोमा मोदी
#पीएम को बचपन में एक्टिंग का बहुत शौक था
#पीएम मोदी के बारे में बताया
#बड़े भाई सोमा मोदी ने बीजेपी के लिए मांगे वोट
#बीजेपी रैली
#बीजेपी रैली वाराणसी
#मां हीरा बेन
#राज्य सरकार पर साधा निशाना
#सोमा मोदी ने वाराणसी की जनता को किया संबोधित