वाराणसी में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया। वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने तत्काल वाराणसी के कमिश्नर रमेश गोकर्ण फोन कर जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जैसे ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ में सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण को होटल में जाकर जरूरी व्यवस्था करने को कहा।
- कमिश्नर ने सीएमओ और डाक्टरों की टीम मौके पर भेजी और खुद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे।
- उधर एंबुलेंस और आईसीयू आदि की व्यवस्था भी तेजी के साथ पूरी कर ली गई।
- भीषण गर्मी और उमस के बावजूद पूरे रोड शो के दौरान सोनिया गांधी जनता के अभिवादनों का जवाब पूरी गर्मजोशी से देती रहीं।
- तीन घंटे के रोड शो और लगभग नौ किमी के सफर के अंत में उनकी तबीयत बिगड़ी। लेकिन, उन्होने जाहिर नहीं होने दिया।
- हालांकि इसके बाद उन्होने अपनी गाड़ी बदल ली।
- तबियत बिगड़ने के बाद सोनिया गांधी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की कार में सवार हो गई।
मोदी ने किया ट्विटः
- सोनिया गांधी के बीमार होने की खबर तेजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गई।
- इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर सोनिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
- मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि काशी में सोनिया जी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली है।
- उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
Heard about Sonia ji’s ill health during her Varanasi visit today. I pray for her quick recovery and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2016
बीच में रोका गया रोड शोः
- वाराणसी में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण उन्हें अपना तय कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा।
- डी-हाइड्रेशन की शिकायत के बाद सोनिया गांधी के रोड शो को बीच में ही रोक दिया गया।
- अपनी तबीयत खराब होने की बात जैसे ही उन्होंने अपने साथ चल रहे पार्टी के बड़े नेताओं को बताई, वैसे ही उन्हें तुरन्त माडर्न होटल ले जाया गया।
- जहां डाक्टरों की टीम ने उनका चेकअप और प्रारंभिक उपचार किया।
- इसके बाद कांग्रेस अध्यक्षा दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
- यहां बेटी प्रियंका गांधी और यूपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद पहले से ही मौजूद थें।
- दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के तुरंत बाद ही उन्हें मिलिट्री अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।