यूपी सरकार में मंत्री शाहिद मंजूर ने मायावती द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर बधाई देने के बाद ही हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि BSP के चक्कर में मुस्लिम समाज नहीं आने वाला है. मुस्लिम समाज अखिलेश यादव के नेतृत्व के साथ खड़ा है और यूपी में फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनेगी.

नोटबंदी पर भी किया हमला:

  • यूपी सरकार में मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा है कि नोटबंदी से 50 फीसदी मजदूरों का पलायन हुआ है.
  • सड़कें बनना बंद हो गई हैं.
  • रियल स्टेट सेक्टर का बुरा हाल है.
  • गरीब और कमजोर लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
  • मजदूरों का बुरा हाल हो गया है.

इसके पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी थी. बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि –

  • मायावती ने कहा कि दुनिया के लिए रहमत बनाकर पैगंबर साहब भेजे गए.
  • उन्होंने लोगो को समान जीने का संदेश दिया.
  • गरीब और बेसहारों के लिए हमेशा आगे आना चाहिए.
  • मायावती ने कहा कि पैगंबर साहब ने इंसानियत का संदेश दिया.

शाहिद मंजूर का बयान इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है जब मायावती नसीमुद्दीन सिद्दीकी के जरिये मुस्लिमों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. मायावती मुस्लिम वोटरों को साथ लेकर यूपी चुनाव में अपनी जीत की संभावनाएं तलाश रही हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें