उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 6 चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। उत्तर प्रदेश सातवें व अंतिम चरण के चुनाव में प्रवेश करने को तैयार है। इस चरण में पूर्वांचल के सात जिलों की 40 सीटों पर चुनाव होने है। सोमवार यानी आज सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा नेत्री व कन्नौज से सांसद डिंपल यादव पूर्वांचल के दौरे पर थी। उन्होंने यहां चंदौली में एक जनसभा कर पीएम मोदी पर निशाना साधा।
पीएम पर बरसी डिंपल यादव
- अखिलेश यादव के साथ ही डिंपल भी पीएम मोदी पर सख्त तेवर अपना रही हैं।
- उन्होंने अपनी चंदौली की चुनावी जनसभा में पीएम मोदी पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि हमे ध्यान रखना है कि कहीं यूपी को मोदी की नज़र न लग जाए।
- डिंपल ने रहा कि 100 नंबर सेवा पर नज़र ने लगे इसलिए गाड़ियों का रंग काला है।
- उन्होंने कहा कि अच्छे दिन की बात करने वाले 3 साल से मन की बात कर रहे हैं।
- डिंपल ने पूछा कि अच्छे दिन की बात करने वालों ने 3 साल में यूपी को क्या दिया।
जहर उगलते हैं पीएम
- डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जब बोलते हैं, जहर ही उगलते हैं।
- उन्होंने कहा कि उनकी न ही सोच अच्छी, न ही बोली।
- उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बिजली को भी हिन्दू-मुस्लिम बना दिया।
- डिंपल ने कहा कि पीएम शहीदों का ताज अपने सर लेने से भी नहीं चूकते हैं।
पीएम का रोड शो फेल
- डिंपल यादव ने कहा कि पीएम 3 दिन काशी में रुके।
- लेकिन इसका बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का पहला रोड शो फेल रहा,
- वहीं उनके दूसरे रोड शो में मजा नहीं आया।
- डिंपल ने रहा कि पीएम अपनी नाकामी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं।