उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक दल विभिन्न वर्गों को अपनी पार्टी से जोड़ने में जुटे हुए है। शनिवार को इसी क्रम में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सिंधी समाज सपा जोड़ने की पहल की है। मुलायम सिंह ने यह बड़ी पहल अपनी छोड़ी बहू और लखनऊ कैंट से प्रत्याशी अपर्णा यादव के लिए की है।
सिंधी समाज की सपा में इंट्री
- सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने सिंधी समाज के प्रतिनिधियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था।
- सिंधी समाज के यह प्रतिनिधि मुलायम की छोटी बहू को कैंट से जीताने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
- इस दौरान यूपी सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष अमृत राजपाल और सतेंद्र भावनानी भी मुलाकात के लिए पहुंचे।
- अमृत राजपाल पहले से ही सपा से जुड़े रहे हैं।
- अपर्णा यादव का सिंधी समाज प्रत्याशी के तौर पर पूर्ण समर्थन कर रहा है।
- साथ ही कैंट क्षेत्र में उनके विधायक बनने से पूर्व काम को देखकर काफी प्रभावित है।
- इसलिए सिंधी समाज के लोग अपर्णा के चुनाव में भी जुटे हुए हैं।
- अपर्णा के चुनाव अभियान में इनकी भूमिका को देखकर मुलायम सिंह ने उन्हें शनिवार को आवास पर निमंत्रण दिया।
- सिंधी समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि सन्तराम चांदवानी ने अपने समर्थकों के साथ मुलायम सिंह को आश्वाशन दिया,
- यूपी चुनाव में इस बार सिंधी समाज का पूरा वोट सपा के पक्ष में ही जाएगा।
- साथ ही मुलायम सिंह ने कहा कि सिंधी समाज ने सपा की तरफ एक कदम बढ़ाया है,
- तो सपा भी सिंधी समाज को पूरा सम्मान देगी। यह सपा और सिंधी समाज के रिश्तों की एक नई शुरुआत है।
- इस दौरान मुलाकात में सिंधी समाज से सन्तराम चांदवानी संरक्षक सिंध वेलफेयर सोसाइटी, मेघराज चांदवानी,
- सुशिल चांदवानी, वासुदेव चावला, खेमचंद कृपलानी, दिवानचंद कृपलानी, प्रेम कृपलानी, इंदर नारंग व अन्य लोग मौजूद थे।