उत्तर प्रदेश में चुनाव के समय सभी राजनीतिक पार्टियां के नेता मुख्य अथवा गंभीर मुद्दों से हटकर इतने घटिया स्तर की राजनीति करते हुए बयान दे रहे हैं, जिसमें बेशर्मों को भी शर्म आ जाए। ये बातें लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कही। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह प्रदेश व्याप्त समस्याओं, विकास, गरीबी, शिक्षा एवं किसानों के मुद्दों को छोड़कर प्रदेश में घूमकर उपने भाषणों के माध्यम से सांप्रदायिक जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं।
सभी पार्टियों पर साधा जमकर निशाना:
- सुनील सिंह ने कहा कि पीएम कहीं कब्रिस्तान, मराठों की बात कर रहे हैं- तो कहीं ईदगाह और दीपावली की।
- लेकिन प्रदेश में जो वास्तविक मुद्दे हैं कि प्रदेश की आम जनता को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए उस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे।
- लोक दल के मुखिया ने सूबे के मुख्यमंत्री के ‘काम बोलता है’ पर साधा जमकर निशाना।
- कहा कि काम बोलता नहीं काम दिखाई देता है जो प्रदेश में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है।
- आगे कहा कि प्रदेश की टूटी सड़कें, मंत्रियों द्वारा रेप कांड, जगह-जगह पर पुलिस की पिटाई और सपाईयों के द्वारा लूट-खसूट, यही काम जनता को दिखाई दे रहा है।
- साथ ही मायावती पर हमला करते हुए कहा कि बहन जी अपने आप में सबसे अलग ही हैं।
- कहा कि 2 करोड़ रुपए में पार्टी टिकट बेच कर अब जनसभाओं में दलित की बेटी की दुहाई देकर जाति का कार्ड खेल रही हैं।
- आगे कहा कि लोकदल जाति धर्म की बात ना करके प्रदेश के किसानों की बदहाली की बात करता है।
- हमारी पार्टी गांव के खराब हालात की बात करती है, नौजवानों को रोजगार देने की बात करती है।
- कहा कि जब तक व्यवस्था परिवर्तन नहीं होगा तब तक इस प्रदेश का विकास, बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार संभव नहीं है।
- सुनील सिंह ने कहा कि लोकदल मांग करता है कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार एक श्वेत पत्र जारी करें।
- जिससे किसानो को पता चल सके कि मोदी सरकार और अखिलेश सरकार ने किसानों के लिए क्या-क्या काम किये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2 करोड़ रुपए में पार्टी टिकट बेचा
#20117 up assembly election
#2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#24 बिजली कब मिलेगी इस पर नहीं बोलते
#attack all parties
#BJP
#BSP
#Dalit card in election rally
#education
#former
#health
#issue
#lok dal
#lok dal national president sunil singh
#not speak on 24 hour power
#pm modi speaks of cemeteries and smashan pier
#poverty
#Remove term: Central and state government to issue a white paper Central and state government to publish a white paper
#say kaam bolta nhi dikhai deta h
#sold ticket in 2 crore
#SP
#suneel singh target to akhilesh yadav
#suneel singh target to pm modi
#target to bsp president mayawati
#unemployment
#work is not showing in UP
#अखिलेश यादव पर साधा निशाना
#कहा काम बोलता नहीं दिखाई देता है
#कहा पीएम कब्रिस्तान और श्माशान घाट की बात करते हैं
#किसान
#केंद्र व राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करे
#गरीबी
#चुनावी सभा में दलित कार्ड
#पीएम मोदी पर साधा निशाना
#बसपा
#बीजेपी
#बेरोज़गारी
#मायावती पर साधा निशाना
#मुद्दा
#यूपी में काम दिखाई नहीं दे रहा
#लोक दल
#लोक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह
#शिक्षा
#सपा
#साधा सभी पार्टियों पर निशाना
#स्वास्थ्य