बीजेपी द्वारा 149 नामों की सूची जारी करने के बाद से ही विवाद बढ़ गया है. प्रत्याशियों के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. समर्थक अब पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में कल जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. यही कारण है कि बीजेपी ने अभी तक दूसरी लिस्ट जारी नहीं की है.
स्वामी को नहीं मिला मनमाफिक टिकट:
- सूत्रों के अनुसार, कुछ महीने पूर्व बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य भी टिकट वितरण से खुश नहीं हैं.
- स्वामी अपने साथियों के लिए भी टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने सभी नामों पर अपनी सहमति नहीं जताई.
- ऐसा माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद पार्टी के इस रवैये से नाखुश हैं.
- लेकिन स्वामी प्रसाद ने इसे अफवाह बताया और कहा कि वो पार्टी के फैसले से नाखुश नहीं हैं.
- उन्होंने कहा कि वो अपने लोगो के लिए लड़ते रहेंगे.
- स्वामी ने कहा कि उन्होंने जो सूची दी उसमें लगभग 80 लोगों के नाम हैं.
- अमित शाह से मुलाकात का वक्त न मिलने की बात गलत है.
- उन्होंने स्पष्ट किया कि अमित शाह से लगातार बात हो रही है
- स्वामी प्रसाद ने कहा कि फिलहाल वो दूसरी लिस्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें