[nextpage title=”थर्ड फेज इलेक्शन ” ]
पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही हो रहा मतदान शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया।
- तीसरे चरण में शाम पांच बजे तक के मतदान प्रतिशत की अगर बात करें तो 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
- पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधान सभा सीटों पर हुए मतदान प्रतिशत की अगर बात करें तो शाम पांच बजे तक 64.21 प्रतिशत मतदान हुआ था।
- जबकि दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 65.50 प्रतिशत मतदान किया गया था।
- पहले और दूसरे चरण के मतदान की अपेक्षा तीसरे चरण के मतदान में कम मतदाताओ ने मतदान में हिस्सा लिया।
- हालांकि शुरूआती दौड़ में मतदान का प्रतिशत कम रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता गया।
अगले पेज पर देखिये मतदान प्रतिशत के आंकड़े:
[/nextpage]
[nextpage title=”थर्ड फेज इलेक्शन ” ]
12 जिलों में 69 सीट पर हो रहा मतदान
- बता दें यूपी के विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान रविवार को शाम 5 बजे संपन्न हो गया।
- इसके लिए प्रशासन ने कमर कस रखी थी।
- तीसरे चरण का मतदान यूपी के 12 जिलों में 69 सीट पर हुआ है।
- इस बार दिव्यांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
- इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
- यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
- खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेश उपचार करने में सहायता प्रदान करें।
- मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।
ये रहे 2017 और 2012 के मतदान के सम्मिलित आंकड़े-
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#3rd phase elections
#auraiya
#Barabanki
#Etawah
#Farrukhabad
#Hardoi
#Kannauj
#Kanpur
#kanpur dehat
#lucknow
#lucknow third phase voting
#Mainpuri
#navneet sehgal
#Sitapur
#third phase election
#third phase election polling percentage
#Unnao
#UP Election 2017
#up election third phase voting percentage
#Uttar Pradesh
#इटावा
#उत्तर प्रदेश चुनाव 2017
#उन्नाव
#औरैया
#कन्नौज
#कानपुर
#कानपुर देहात
#तीसरे चरण का मतदान
#तीसरे चरण के मतदान के आंकड़े
#फर्रुखाबाद
#बाराबंकी
#मैनपुरी
#लखनऊ
#सीतापुर
#हरदोई
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....