उत्तर प्रदेश का चुनाव पांचवें चरण में प्रवेश कर रहा है। 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए मतदान होगा। चार चरणों में अब तक मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की है। वहीं राजनीतिक दलों का चुनावी दौरा अभी भी जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को अमेठी में जनसभा करने पहुंची। यहां उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला।
राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का हमला
- स्मृति ईरानी ने जनसभा में कहा कि पूरे देश की निगाह अमेठी विधानसभा चुनाव पर है,
- अमेठी उत्तर प्रदेश का सबसे पिछड़ा जिला है।
- उन्होंने कहा कि मंच से राहुल गांधी से दो-तीन बात पूछने आई हूं।
- उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बोेले थे कि मोदी फ़ूड पार्क बंद कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि 70 सालों में अमेठी के किसान और नौजवानों को जान बूझकर सुविधाओं से वंचित रखा गया।
- उन्होंने कहा कि राहुल ने खाट सभा की थी, उस समय मैंने राहुल को चैलेंज किया था,
- अगर हिम्मत है तो अमेठी में खाट सभा करके दिखाएं यहां का किसान आपको जवाब देगा।
- उन्होंने कहा कि सम्राट साइकिल फैक्ट्री को राजीव गांधी फाउंडेशन को दे दिया गया।
- पहले आकार सम्राट साइकिल की जमीन किसानों का लौटाएं।
- उन्होंने बताया कि अमेठी में खाद की रैक नहीं उतरती थी, लेकिन भाजपा ने रैक उतारी।
- उन्होंने जनता से कहा कि सपा और कांग्रेस को आपके वोट पाने का कोई हक़ नहीं।
- उन्होंने गायत्री प्रजापती पर हमला बोलते हुए कहा कि खनन घोटाले में लिप्त प्रत्याशी इस बार चुनाव लड़ रहा है।