उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर बीजपी विरोधियों पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के सभी नेता लगातार यूपी में जनसभाएं कर रहे है। इन जनसभाओं में बीजेपी नेता पार्टी के प्रचार के साथ ही विरोधियों पर निशाना साधना नहीं भूल रहे हैँ। इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती हमीरपुर के दौरे पर थी। यहां उन्होंने सपा-कांग्रेस सहित अखिलेश और बसपा को निशाने पर लिया।
अखिलेश यादव पर उमा भारती का हमला
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अखिलेश यादव और सपा परिवार के विवाद पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पार्टी के लिए पिता की अवहेलना की है।
- उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता को वनवास पर भेज दिया।
- वहीं उन्होंने मुलायम सिंह को लेकर भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि जिस बेटे को बाप ने घर से निकाल कर बाहर कर दिया हो,
- वह हमारा(बीजेपी का) क्या मुकाबला करेगा।
- साथ उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो लाइट, सड़क और स्वास्थ्य की सेवाएँ ठीक होगी।
विरोधियों पर हमला
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गठबंधन सहित बसपा को भी आड़ें हाथ लिया।
- उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन को पहले से ही हारा हुआ बताया।
- उन्होंने कहा दोनों महज अपने आप को बचाने के लिए एक हुए है।
- साथ ही बसपा पर हमला करते हुए कहा कि बसपा, सपा, बसपा और कांग्रेस आपस में मिली हुई है।
- यह सभी एक ही एक लीडर की पार्टी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection2017
##UPElections2017
#chief mulayam singh yadav
#Mulayam Singh
#mulayam singh akhilesh yadav
#uma bharti hamirpur
#uma bharti hamirpur attacks
#uma bharti on ram mandir
#union minister uma bharti
#अखिलेश
#उमा भारती
#उमा भारती हमीरपुर
#केंद्रीय मंत्री
#केंद्रीय मंत्री उमा भारती
#मुलायम सिंह
#वनवास
#सपा-कांग्रेस
#सपा-कांग्रेस गठबंधन Uttar Pradesh