उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में, 11 जिलों के 52 सीटों के लिए मतदान होगा। पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों के नेतागण चुनावी मैदान में उतरकर धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। जहां रैलियों व जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सूबे के मुखिया व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए फैजाबाद व अंबेडकर नगर के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां वह समाजवादी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के लिए भी प्रचार करेंगे।
सीेएम अखिलेश की जनसभा:
- आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पांचवे चरण के प्रचार के लिए यूपी के अलग-अलग जगहों पर नजर आयेंगे।
- इसी क्रम में उनका पहला रैली आज 10.40 बजे आयोध्या फैजाबाद में है।
- साथ ही 11.30 बजे बीकापुर, फैजाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे।
- इसके बाद अगली जनसभा 12.30 बजे जलालपुर, अंबेडकर नगर में होगी।
- साथ ही 1.15 बजे वह अकबरपुर, अंंबेडकर नगर की जनता को संबोधित करेंगे।
- इसी क्रम में वह टांडा, अंबेडकर नगर की जनता को दो बजे संबोधित करेंगे।
- मुख्यमंत्री इसके बाद 2.45 बजे कटेहरी, अंबेडकर नगर में रैली करेंगे।
- अगले क्रम में वह 3.30 बजे गोसाईंगंज फैजाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 up assembly election
#2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#aayodhya
#akberpur
#akhilesh yadav sp national president
#ambedkar nagar
#cm akhilesh address elaection rally
#congress party
#Faizabad
#gosauganj
#katehri
#Samajwadi Party
#tanda
#today up rally
#up cm akhilesh yadav
#अकबरपुर
#अंबेडकर
#आयोध्या फैजाबाद
#उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#कटेहरी
#कांग्रेस पार्टी
#गोसाईगंज
#चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
#जलालपुर
#टांडा
#फैजाबाद
#बीकापुर
#यूपी में रैली आज
#समाजवादी पार्टी
#समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव