इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह लगाए गए पोस्टरों के जरिये केन्द्र की मोदी सरकार पर जनता से किये गए वायदों से मुकरने का आरोप लगाया है। इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ता इससे पहले भी कई बार पोस्टरों के ज़रिये मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहें हैं रोज कोई ना कोई पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
कांग्रेस सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित ने की गैंगरेप पीड़ित परिवार से मुलाकात!
- पोस्टर में लिखी गई बातों को कोई सच बता रहा है तो कोई सियासी स्टंट।
- बरहाल, शहर में जगह-जगह लगे ये पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
- इलाहाबाद शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव इरशाद उल्ला व अन्य कांग्रेस नेताओं की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है।
- इसमें ट्रेन की तस्वीर के साथ ही मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कटाक्ष किया गया है।
- “प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली अच्छे दिन एक्सप्रेस काला धन सस्ती दाल, सस्ते खाने-पीने का सामान ला रही थी।
- वो अब नहीं आएगी। यह ट्रेन जुमलेबाजी में फंस गई है।
- जुमलेबाजी में फंसी अच्छे दिन एक्सप्रेस ट्रेन के न आने पर होने वाली असुविधा के लिए कोई अफसोस नहीं है।
- अब नहीं आएगी। अब इस ट्रेन का मार्ग जुमले स्टेशन की तरफ कर दिया गया है।
100 दिन में पहुंचने वाली थी ट्रेनः
- पोस्टर में बताया गया है कि यह ट्रेन पाकिस्तानी सेना के शव, चाइना से ज़मीन, एक रुपया-एक डॉलर का भाव, भय-भूख, भ्रष्टाचार और बलात्कार मुक्त भारत, बिजली-पानी-मकान-रोजगार लेकर 100 दिनों में पहुंचने वाली थी।
- वहीं पोस्टर में मोदी सरकार पर जमकर व्यंग्य किया गया है।
- बताया गया है कि मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित अच्छे दिन एक्सप्रेस ट्रेन का देश के लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
- बताया गया है इस ट्रेन की खबर अब आपको 2019 में दी जाएगी, तब तक कृप्या नमो-नमो जाप जारी रखें।
- पोस्टर के अन्त में लिखा है, यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें कोई खेद नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें