उत्तर प्रदेश में अपनी किसान यात्रा के दौरान रविवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। आजमगढ़ में एक रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने पीएम ओबामा और चीन के राष्ट्रपति के साथ सेल्फी लेने के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन किसान के साथ सेल्फी नहीं लेते। राहुल ने लोगों से पूछा, ‘क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी की किसी किसान के साथ फोटो देखी है?
- राहुल ने कहा कि पीएम किसानों के साथ सेल्फी नहीं लेते क्योंकि उनका 15 लाख का सूट गंदा हो जाएगा।
- वे आपके बीच नहीं आतें हैं, लेकिन अमेरिका और चीन पहुंच जाते हैं। उन्होंने कभी किसी गरीब के साथ सेल्फी नहीं ली।
- राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अमीरों का ही कर्ज माफ करते हैं।
- उन्होंने कहा कि पीएम ने आज तक गरीबों का एक भी पैसा माफ नहीं किया है।
- उन्होंने कहा कि केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा का रविवार को छठा दिन है।
- सर्किट हाउस से निकलते ही कांग्रेसियों ने जगह-जगह राहुल का जोरदार स्वागत किया।
- सर्किट हाउस से निकलते ही कांग्रेसियों ने जगह-जगह राहुल का जोरदार स्वागत किया।
राहुल गाँधी बोले, गरीब किसान खाट ले जाये तो चोर?
चाय-समोसा ब्रेकः
- यात्रा के बीच में राहुल गांधी ने ब्रेक लेते हुए चाय-समोसे का भी लुफ्त उठाया।
- राहुल ने चाय की चुस्किया लेते हुए तस्वीरें भी ट्विट की।
- इस तस्वीरों में प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी चाय का लुफ्त लेते नजर आयें।
Quick break for some delicious chai & samosa enroute to Mau! pic.twitter.com/egeLP0sZr6
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2016
सपा बसपा को भी नहीं छोड़ाः
- भाजपा और पीएम पर हमला करने के साथ ही राहुल ने सपा और बसपा को भी निशाने पर लिया।
- कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बसपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘हाथी को आप लोगों ने भगा दिया।
- साइकिल भी फंसी हुई है और आगे भी नहीं बढ़ पा रही है।
- राहुल ने कहा कि आप लोग हमारा साथ दो, हम आपका कर्ज माफ करेंगे।
जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी की किसान यात्रा को बताया नौटंकी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें