उत्तर प्रदेश चुनाव के रिजल्ट के लिए कॉउंटिंग जारी है। फिलहाल यूपी के इस महासंग्राम में अब तक बीजेपी को भारी बहुमत मिल रहा है। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी प्रदेश भर में होली के रंग में रंग चुके है।
यूपी में बीजेपी को बढत
- मतगणना में अब तक बीजेपी को बढ़त मिल रही है।
- यूपी की लगभग सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की बढ़त जारी है।
- इन जिलों में सपा और कांग्रेस की कई बेहद सुरक्षित मानी जा रही सीटें भी शामिल हैं।
- सपा के कई दिग्गज नेता भी बीजेपी के आगे हार के मुहाने पर खड़े हैं।
- वहीं विरोधियों का सुपड़ा साफ होता नज़र आ रहा है।
इन जिलों की सोटों पर बीजेपी को बढ़त
लखनऊ – 6, आगरा – 9, मथुरा – 3, फिरोजाबाद – 4, लखीमपुर खीरी – 8, सीतापुर – 6, हरदोई – 6, अमेठी – 3 कानपुर – 8, गाजियाबद – 5, सुल्लतानपुर – 4, उन्नाव – 5, चित्रकूट – 2, बांदा – 4, इलाहाबाद – 8, गोरखपर – 7, फैजाबाद – 5, बाराबंक – 5, गोंडा – 7, बहराइच – 5, रायबरेली – 3, मेरठ – 6, बस्ती – 5, सिद्धार्थ नगर – 5, देवरिया – 6, आजमगढ़ – 3, मऊ – 3, बलिया 5 , सोभद्र – 3, मिर्जापुर – 5, नोएडा – 3, मुजफ्फरनगर – 4, बिजनौर – 7, औरेया – 2, बदायूं – 6, बागपत – 2 ।