उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू हो गया है. 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान होने हैं. पश्चिमी यूपी के इन जिलों में आज सुबह मतदान शुरू हो गया.
कई जगह पर EVM में खराबी:
- मथुरा के मांट में भगत नगरीय गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.
- जिसके बाद बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
- वहीँ शामली में EVM ख़राब होने की बात सामने आई है.
- आर्य समाज इण्टर कॉलेज के बूथ संख्या 53 पर ईवीएम मशीन ख़राब हो गई है.
- यहाँ मतदाताओं की लगी लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है.
- कासगंज के आर्दशनगर की बूथ संख्या 289 पर ईवीएम मशीन खराब मिली.
- ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान हैं.
- अलीगढ़ के गोपीराम पॉलीवाल कॉलेज में ईवीएम मशीन ख़राब हुई है.
- हापुड़ के अशोक प्राथमिक विद्यालय में बूथ-159 पर मतदान नही शुरु हुआ.
- EVM ख़राब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका.
- आगरा के एत्मादपुर के नगला दरवेज बूथ संख्या-272 की ईवीएम खराब हो गई.
- यहाँ 20 वोट डालने के बाद भी जीरो वोट बता रही है मशीन.
- बागपत में बूथ संख्या 18 नहीं है व्हीलचेयर.
- जिसके कारण विकलांग मतदाताओं को परेशानी हो रही है.
- वहीँ पुलिस मॉडल स्कूल का पोलिंग बूथ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है .
- यहाँ वोटरों को कॉफी,चाय,नाश्ते की भी व्यवस्था,एलसीडी समेत कई आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं.
- नॉएडा के सेक्टर 19 एसपी कैंडिडेट सुनील चौधरी ने परिवार संग मतदान किया.
- वहीँ रानी पक्षालिका ने भी मतदान किया.