Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

पिता को मुखाग्नि देकर मतदान करने पहुंचे वोटर ने पेश की मिसाल!

man casts his vote after last rites of his father

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में आज मतदान संपन्न हो गया. उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. उत्तर प्रदेश में 7 चरण में होने वाले चुनाव के परिणाम 11 मार्च को घोषित किये जायेंगे.

आज हो रहे मतदान में इलाहाबाद में आज मतदान करने के लिए युवाओं और बुजुर्गों में खास उत्साह देखने को नहीं मिला. लेकिन एक ऐसा मतदाता भी था जो तमाम लोगों के लिए एक मिसाल बना.

पिता की अर्थी को कांधा देने के बाद मतदान करने पहुंचा वोटर:

इलाहाबाद में अपने पिता की अर्थी को कंधा देने के बाद मतदाता ने मतदान स्थल पहुंचकर वोट किया. अपने मत की कीमत को समझते हुए इस वोटर ने पहले बेटे का धर्म निभाया और पिता को कंधा देते हुए श्मशान जाकर मुखाग्नि दी. उसके बाद एक मतदाता होने के फर्ज निभाते हुए सफेद वस्त्रों में ही मतदान स्थल जा पहुंचा। परम्परा के अनुसार, दाह-संस्कार करने बाद किसी अन्य जगह पर जाना वर्जित होता है. लेकिन एक नागरिक होने के नाते अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए इस व्यक्ति ने अन्य लोगों के लिए एक मिसाल पेश करने का काम किया है.

बता दें कि शाम 5 बजे आज मतदान समाप्त हो गए. चुनावों के परिणाम 11 मार्च को घोषित किये जायेंगे.

Related posts

Exclusive: मंच पर लिखकर अखिलेश से माँगा राहुल ने ‘रायबरेली’, डॉक्यूमेंट सिर्फ हमारे पास!

Kamal Tiwari
8 years ago

पीएम कब्रिस्तान और श्मशान की बात करते हैं- सुनील सिंह!

Deepti Chaurasia
8 years ago

कांग्रेस का ‘विवादित पोस्टर’, समाजवादी सरकार पर शर्मनाक हमला!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version