समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है. यूपी चुनाव में दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 105 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लम्बे समय तक चली बैठकों के बाद ये गठबंधन हुआ. इस गठबंधन में अखिलेश यादव और राहुल गाँधी चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं.
आज होगा स्लोगन लांच:
- यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है.
- आज रविवार 29 जनवरी को राहुल गाँधी और अखिलेश यादव लखनऊ में संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे.
- इसके साथ ही प्रेस वार्ता के बाद राहुल और अखिलेश रोड शो निकालेंगे.
- चुनाव प्रचार के लिए गठबंधन का स्लोगन भी लांच किया जायेगा.
- ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ स्लोगन को अखिलेश-राहुल की मौजूदगी में लांच किया जायेगा.
- अखिलेश यादव और राहुल गाँधी साथ-साथ चुनाव प्रचार करते दिखाई देंगे.
- ये दोनों दल दावा कर रहे हैं कि बहुमत की सरकार बनाने में सफल रहेंगे.
गौरतलब है कि गठबंधन को लेकर दोनों दलों ने बीजेपी को यूपी में रोकने की बात कही थी. दोनों दलों के बयानों पर गौर किया जाये तो बीजेपी को रोकने के लिए ये गठबंधन किया गया है. वहीँ इस गठबंधन को लेकर अन्य दलों ने भी सवाल उठाये हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें