उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनावों के मद्देनज़र सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहीं हैं, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने बीते दिनों उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक जनसभा को संबोधित किया था. बता दें इस रैली में उन्होंने एक विवादास्पद भाषण दे दिया था. जिसके बाद उत्तरप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पीएम मोदी को एक नोटिस जारी कर दिया गया है.
पीएम ने खुद को बताया था ‘यूपी का गोद लिया बेटा’ :
- पीएम मोदी ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक जनसभा को संबोधित किया था.
- जिसके तहत उन्होंने इस रैली में खुद को ‘यूपी का गोद लिया बेटा’ बताया था.
- उनके इस विवादास्पद बयान के बाद पूरे प्रदेश में प्रश्नों कि झड़ी लग गयी थी.
- जिसके बाद उत्तरप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उन्हें एक नोटिस जारी कर दिया है.
- इस नोटिस के अंतर्गत उनसे सवाल किया गया है कि उन्हें यूपी में किसने गोद लिया है?
- साथ ही इस गोद लिए जाने के मुद्दे पर उनसे इसका प्रमाणपत्र भी मांगा है.
- यही नहीं आयोग द्वारा पीएम मोदी को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.
- साथ ही कहा गया है कि यदि वे जवाब देने में असमर्थ रहे तो उन्हें प्रदेश की जनता से मांफी मांगनी होगी.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी को नोटिस जारी करने वाले आयोग की सदस्या नाहिदा लारी के अनुसार नोटिस में लिखा गया है कि पीएम के इस कथन से कई गरीब व अनाथ बच्चों का मज़ाक बनाया गया है.
- जिसके बाद अब पीएम के इस बयान पर जवाब आने का इंतज़ार किया जा रहा है.