उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव के तहत आज तीसरे चरण में 69 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। आज सभी दिग्गज राजनेता के सभी उम्मीदवार पोलिगं बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंचे। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने माल एवेन्यू स्थित लखनऊ मान्टेसरी इंटर कालेज में मतदान किया। इस दौरान वह पत्रकारों से वार्तालाप में दावा करते हुए कहा कि बीएसपी 300 सीटों के पूर्ण बहुमत के साथ यूपी में अगली सरकार बनाने जा रही है।
मायावती ने विरोधियों पर जमकर साधा निशाना:
- इस दौरान बसपा सुप्रीमों केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसीं।
- मायावती ने मोदी और अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता चाचा-भतीजे की सरकार के बहकावे में नही आयेगी।
- पीएम को घेरते हुए कहा कि पौने तीन साल का वक्त बीत गया लेकिन मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव में जो वादे किये थे उसका एक-चौथाई हिस्सा कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है।
- विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां खासकर बीजेपी व सपा-कांग्रेस गठबंधन के लोग अपनी रैलियों में बड़ी-बड़ी बातें व दावे कर रहे हैं।
- लेकिन यूपी की जनता को बीएसपी के मजबूत व आजमाए हुए नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।
- कहा कि पिछले दो चरणों में जिस तरह मतदान हुआ उससे बीएसपी को शुभ संकेत मिल रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो ने कहा- मिल रहा है जन-समर्थन:
- मायावती ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीएसपी को इस चुनाव जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।
- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी को हर धर्म, हर समाज व हर वर्ग के लोगों सहयोग मिल रहा है।
- आगे कहा कि केवल बीएसपी की सरकार ही यहां व्याप्त जंगलराज को समाप्त करके ‘कानून द्वारा कानून का राज’ व जनहित एवं विकास का वादा पूरा करेगी।
- उन्होंने दावा कि बीएसपी 300 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनाने जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें