उत्तर प्रदेश चुनाव के रिजल्ट के लिए कॉउंटिंग जारी है। फिलहाल यूपी के इस महासंग्राम में अब तक बीजेपी को भारी बहुमत मिल रहा है। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी प्रदेश भर में होली के रंग में रंग चुके है।
बीजेपी को 300 प्लस सीटें
- उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती चल रही है। इसमें अभी तक बीजेपी बढ़त पर है।
- ताजा रूझानों के अनुसार बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही है।
- हालांकि यह आकंड़ा बढ़ और घट भी सकता है।
- लेकिन अभी तक के रूझान में स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलने रहा है।
- फिलहाल बीजेपी अब तक के रूझान में सबसे आगे चल रही है।
- बीजेपी ज्यादातर सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
- वहीं बीजेपी की विरोधी पार्टी सपा 100 सीटों के अंदर सिमटती नज़र आ रही है।
- वहीं बीजेपी को हर मुद्दें पर घेरने वाली बसपा फिलहाल के रूझान में 19 सीटों पर रह गई है।
कार्यालय पर जश्न का माहौल
- बीजेपी लखनऊ कार्यालय पर जश्न का माहौल है।
- कार्यालय पर बीजेपी कार्यालय खुशी में आज से ही होली खेल रहे है।
- प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद का कहना है कि यूपी में पीएम मोदी की जीत हुई है।
- वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#@BJP4India
##bjpup
##upbjp
##UPElections2017
#bjp supporters
#bjp supporters celebration at lucknow office
#bjp sweeps uttar pradesh
#BJP WINS
#bjp wins up election
#bjp wins up election 2017
#UP election results 2017
#up_election_results_2017
#बीजेपी
#बीजेपी बढ़ पर
#यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत