उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। पूर्वांचल के 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सभी सीट पर मतदाता अब तक वोटिंग के लिए साकारात्मक रूख कर रहे हैं। सभी जगहों पर छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़कर व्यवस्थित रूप से वोटिंग हो रही है। इसी बीच इन सीटों पर खड़े कई दिग्गज उम्मीदवार भी आज वोटिंग कर रहे हैं।
दिग्गजों ने किया मतदान
- केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में सेंट मैरी कॉलेज पोलिंग बुथ 335 में अपना वोट डाला।
- केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गाजीपुर में मतदान कर दिया है।
- वहीं भदोही के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने भी अपना वोट डाल दिया है।
- कांग्रेस नेता अजय राय ने भी सुबह अपने मत का प्रयोग किया।
- बीजेपी वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी में मतदान किया।
नौ बजे तक 10.43 प्रतिशत मतदान
- मतदाता लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
- सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक के मतदान प्रतिशत की अगर बात करें तो प्रतिशत 10.43 मतदान हो चुका है।
- मतदान में वोटर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
- मतदान शाम 5:00 बजे तक किया जा सकेगा।
- भले ही शुरूआती दौड़ में मतदान का प्रतिशत कम हुआ हो लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जायेगा वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें