उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का ही समय बचा हुआ है, इसके चलते राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग:
- उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
- जिसके तहत आज राजधानी लखनऊ में निर्वाचन आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की।
- जिसकी अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. वेंकटेश ने की।
प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिए गए जरुरी दिशा-निर्देश:
- यूपी विधानसभा चुनाव के तहत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की।
- जिसमें सूबे के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को शामिल किया गया था।
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारियों को चुनाव के तहत जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये।
महिला व युवा मतदाताओं को जोड़ने पर दिया जोर:
- कांफ्रेंसिंग में मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने चुनाव में महिलाओंऔर युवा को जोड़ने पर विशेष जोर दिया।
- इसके अलावा मतदाता सूची के प्रकाशन से लेकर चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी।
- बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों, अधिकारियों की तैनाती आदि के विषय में भी चर्चा की।
- इसके साथ ही निर्वाचन आयोग 15 सितम्बर से हेल्पलाइन शुरू करेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें