उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज 12 जिलों की 69 सीटों पर संपन्न हुआ. फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर आज मतदान समाप्त हो गया. छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
तीसरे चरण के मतदान के लिए निर्धारित समय सीमा शाम बजे तक थी , इसके बाद जो व्यक्ति लाइन में लगे हैं , उन्हें ही मतदान की अनुमति मिलती है. ऐसे में कुल मतदान के प्रतिशत में मामूली अंतर देखने को मिलता है.
चुनाव संपन्न होने के बाद उपचुनाव आयुक्त विजय देव ने प्रेस कांफ्रेंस की. चउपचुनाव आयुक्त ने मतदान में सहयोग देने के लिए सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
मतदान को लेकर पूरी जानकारी दी चुनाव अधिकारी ने:
- 826 उम्मीदवारों ने 105 महिला उम्मीदवार थे, तीसरे चरण के लिए मैदान में थीं.
- 167 EVM ख़राब होने के कारण बदले गए.
- 212900 सुरक्षाकर्मियों ने मतदान के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली.
- कुल 25 हजार 607 पोलिंग स्टेशन पर संपन्न हुए.
- 2500 VV पैड्स का इस्तेमाल किया गया.
- 0.61% प्रतिशत EVM में जबकि 2.71 % VV पैड्स वापस हुए.
- 208 फ़्लाईंग स्क्वाड और 237 सर्विलेंस टीम चुनाव में लगाई गई थी.
- 2.04 लाख लीटर शराब जब्त हुई.
- 2 लाख 93 हजार व्यवधान उत्पन्न करने वालों चिन्हित किया गया.
- जबकि 46 VV पैड्स बदले गए.
- लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया.
- 192001 हथियारों को जब्त किया.
- 2691 लोगों को अशांति फ़ैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया.
- शाम 5 बजे तक तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 61 .16% रहा.
- जबकि 2012 में 59.09 और 2014 में 58.04 % था.
- 2 करोड़ 41 लाख 67 हजार 407 मतदाताओं ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया.