समाजवादी पार्टी और मुलायम परिवार की लड़ाई की आग में अब विपक्षी दलों ने हाथ सेंकने का काम शुरू कर दिया है। पारिवारिक लड़ाई के बहाने विपक्षीय सपा प्रमुख मुलायम सिंह को भी निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे हैं। आज भाजपा सांसद विनय कटियार ने सपा प्रमुख पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें भीष्म पितामह की संज्ञा दे दी।
- कटियार ने कहा कि सपा में जो कुछ भी हो रहा है।
- उसे देखकर यही लग रहा है कि मुलायम की हालत भीष्म पितामाह जैसी हो गयी है।
- परिवार का कोई भी सदस्य उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।
- भाजपा सांसद ने आगे कहा कि अगर यूपी में यही सब चलता रहा तो राष्ट्रपति शासन लगा देन चाहिए।
- समाजवादी पार्टी में कभी किसी मंत्री को बाहर किया जाता है, तो किसी को मंत्री बनाया जा रहा है।
- सपा में अगर इसी तरह लड़ाई चलती रहती है तो राज्यपाल किसी भी मंत्री को शपथ न दिलाएं।
- वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि परिवार जब पार्टी बन जाता है तो ऐसी दिक्कतें आती हैं।
- भाजपा किसी परिवार की पार्टी नहीं है बल्कि यहां पार्टी ही हमारा परिवार है।
2017 में पार्टी कार्यकर्ता बनेंगे भाजपा का चेहरा- केशव मौर्य!
मुलायम ले लें सन्यासः
- विनय कटियार ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।
- सपा में उनकी बात का कोई महत्व नहीं है इसलिए अब उन्हें सन्यास लेकर वनवास पर चले जाना चाहिए।
- इसके साथ ही रामगोपाल को पार्टी से निकालने जाने पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में आएंगे तो पार्टी को फायदा होगा।
- कटियार ने कहा कि रामगोपाल अगर बीजेपी में आने के लिए आवेदन करेंगे तो पार्टी जरूर विचार करेगी।
“मायावती का बयान आकाश पर थूकने जैसा”- केशव मौर्य!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें