उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती आज रैली कर रही हैं. इसके लिए इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में व्यापक इंतजाम किये गए हैं। मायावती ने आगरा और इलाहाबाद में भी रैली की थी जिसमें भारी संख्या में लोग आये थे. मायावती यूपी चुनावों के मद्देनजर रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं.
गर्मी के कारण बेहोश हुई महिला:
- भीषण गर्मी के बीच भारी संख्या में लोगों का आना जारी है.
- लोग धूप की परवाह किये बिना मायावती को सुनने के लिए रैली में आ रहे हैं.
- लेकिन इसी बीच एक महिला के बेहोश होने की खबर ने सबके होश उड़ा दिए.
- गर्मी के कारण वो औरत बेहोश होकर अपनी जगह पर गिर पड़ी.
- इस भीषण गर्मी में रैली में आये लोग अपने साथ पंखा भी लाये हैं.
- गर्मी के कारण लोगों की बिगड़ती स्थिति परेशानी का कारण बन रही है.
- आज तीज का पवित्र त्यौहार भी है.
- बिना अन्न-जल के ये महिलाएं रैली में भारी संख्या में आई हैं.
- गर्मी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि और भी महिलाओं की तबियत बिगड़ सकती है.
- बाढ़ का प्रकोप झेल रहे इलाहाबाद के लोग मायावती के भरोसे हैं.
- उन्हें उम्मीद है कि मायावती उनके हितों की बातें करेंगी.
ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव के मद्देनजर इलाहाबाद में बसपा सुप्रीमो का ‘शक्ति प्रदर्शन’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें