उत्तर प्रदेश में सात चरणों में किये जाने वाले विधानसभा चुनाव 2017 के चौथे चरण का मतदान आज सूबे के 12 जिलों की 53 सीटों पर किया जा रहा है. ऐसे में पांचवे चरण में होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ गुरुवार गोंडा जनपद के कटरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
समाजवादी पार्टी और शिष्टाचार ये नदी जे दो अलग अलग छोर-योगी
- यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 के प्रचार के लिए बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ गुरुवार गोंडा जनपद के कटरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे.
- इस दौरान अखिलेश यादव के बयान पर पूछे गए सवाल में योगी ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिष्टाचार और विकास की उम्मीद करना भैंस के आगे बीन बजाना जैसा है.
- उनसे अच्छी भाषा की उम्मीद की ही नहीं जा सकती है उनके संस्कार ऐसे है ही नहीं.
- योगी ने कहा उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास को ठप किया है.
- इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग उनका अशिष्ट व्यवहार , कुंठ लोगो की मानसिकता और चरित्र को जाहिर करता है.
- सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के आतंकवादी वाले बयान पर योगी ने हमला बोला.
- उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी और शिष्टाचार ये नदी के दो अलग अलग छोर है.
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कही ये मुख्य बातें
- सपा बसपा के एजेंडे में विकास का मुद्दा नही विकास का मुद्दा पीछे छूट गया है.
- इनके मुद्दे बन गए है कि कौन कितने मुसलमानो को टिकट दे सकता है.
- बसपा कह रही है कि 403 सीट में से हमलोग 104 मुसलमानो को टिकट दे रहे है.
- समाजवादी पार्टी कहती थी हमारी हैसियत नही थी की 400 सीट पर चुनाव लड़ सके.
- 300 से कम सीट पर चुनाव लड़ रहे है कह रहे है कि 78 पर हमने भी लड़ा दिए है.
- यानि मुद्दा क्या है मुद्दा होना चाहिये विकास लेकिन आज उत्तर प्रदेश में ये मुद्दा नही है.
- मुद्दा क्या है कि कौन कितने मुसलमानो को टिकट दे सकता है.
- होली आने वाली है भगवान करे की होली से पहले ऐसी स्थिति हो जाये की सपा बसपा हमेशा के लिये ख़त्म हो जाए.
- इनका विसर्जन हो जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें