पूरी दुनिया में संगमनगरी के नाम ने मशहूर इलाहाबाद स्थित अकाउंटेंट जनरल (एजी) कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक क्लर्क छठे तल से अचानक नीचे रहस्यमय हालत में नीचे आ गिरा। बहुमंजिला इमारत से नीचे गिरते ही क्लर्क की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही कार्यालय में अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लर्क को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्लर्क के नीचे गिरने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला अकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑफिस का है। यहां शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद का निवासी अरविंद कुमार क्लर्क के पद पर तैनात थे। गुरुवार को वह अचानक छठे माले से अचानक नीचे आ गिरे। अरविन्द को नीचे गिरते देख लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ इकठ्ठा हो गई। कार्यालय में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर फौरन उन्हें सिविल लाइंस क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। एजी आफिस के कल्याण अधिकारी कर्ण सिंह ने बताया कि लगता है कि संतुलन बिगड़ जाने के कारण उनके नीचे गिरने की घटना हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।