यूपी के अमेठी जिला की शुकुलबाजार थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए पुलिस ने तीन शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास चोरी की चार मोटरसाइकिल,10 मोबाइल और एक पिस्टल बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने के साथ ही घटना के खुलासे में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को कॉप आफ चुना है।
दरअसल शुकुलबाजार थाना क्षेत्र में चार दिनों में लूट की कई घटनाएं हो गई। जिसके बाद नाराज एसपी ने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द खुलासे के आदेश दिया। एसपी के आदेश के बाद हरकत में आये थाना प्रभारी ने बदमाशो के खिलाफ जाल बिछाना शुरू किया। देर शाम थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि विगत दिनों हुए लूटकांड में शामिल दो बदमाश थाना क्षेत्र के रघुशुक्ल चौराहे के पास खड़े है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आये थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार की और मुखबिर को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुँचे। मुखबिर ने इशारा किया कि खंडहर के पास जो दो बाइक पर बैठे है वही बदमाश है। मुखबिर द्वारा इशारा मिलते ही चारो तरफ घेराबंदी कर दोनों बदमाशो को पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान बदमाशो के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो हजार रुपए के साथ मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ के दौरान बदमाशो ने बताया कि उसका एक साथी पास के गांव के एक मकान में है और वही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी खड़ी है।बदमाशो की निशानदेही पर छापा मारकर पुलिस ने एक बदमाश को तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
कॉप आफ मंथ के लिए चुना गया
वहीं घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शुकुलबाजार थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाएं हो रही थी जो पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थी। घटना के खुलासे की जिम्मेदारी स्थानीय थाना प्रभारी को दी गई जिसके बाद बड़ी कामयाबी मिली है। खुलासा करने वाली टीम को 10000 का इनाम दिया गया है और साथ ही कॉप आफ मंथ के लिए भी चुना गया है।