सीएम से लेकर पुलिस के आलाकमान सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन पुलिस के ही कुछ वर्दीधारी ऐसे हैं जो कि उनके इस उद्देश्य पर पानी फेर रहे हैं। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने का एक ऐसा मामला सामने आया है। यहां तैनात एक एसआई ड्यूटी के दौरान जमकर शराब गटक हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ये वीडियो जनवरी में ठंड के दौरान का बताया जा रहा है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=5TtvzSbRGWA” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/04/Untitled-6-copy-13.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ड्यूटी के समय लगाये जा रहे पैग

अगर अापकी सुरक्षा करने वाली पुलिस ही शराब के नशे में डूब जाए तो फिर सुरक्षा तो बस राम भरोसे ही रह जाएगी। बाराबंकी के सुबेहा थाने में कुछ एेसा ही मामला देखने को मिला है। सुबेहा थाने में तैनात एसआई प्रवीण दुबे जहां वर्दी पहन और कैप लगाकर ड्यूटी के दौरान शराब पी रहे है और उनकी ये हरकत एक पास ही बैठे एक व्यक्ति के कैमरे में कैद हो गई। वीडियो साफ में दिखाई दे रहा है कि कैप और वर्दी में बाजार के बीचों-बीच गस्त के दौरान वाहन पर बैठकर जाम पे जाम गटक रहे हैं।

जुगाड़ से जमा है खेल

सुबेहा थाने में तैनात एसआई प्रवीण दुबे लगभग 11 महीने से सुबेहा थाने में जमा है। जहाँ इन पर पुलिस महानिदेशक का फरमान भी बेअसर साबित हो रहा है। कुछ लोग बताते है सुबेहा में तैनात एसआई प्रवीण दुबे सपा सरकार के नेताओं के करीबी होने के कारण पहले भी बेखौफ होकर फायदा उठाता रहा है। इस एसआई का जुगाड़ इतना जबरदस्त है कि उच्चाधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने से कतराते है। शराब पीने के बाद प्रवीण दुबे की लोगो और साथियो के साथ अभद्रता की चर्चा तो क्षेत्र में मशहूर है।

जाम पे जाम, क्या होगा अंजाम?

मामला चाहे जो भी हो लेकिन जिनके हाथों में लाखो लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो, जब वही लापरवाही बरतने लगे तो सोचिए अंजाम कितना भयानक होगा?

ये भी पढ़ें- एडिशनल सीएमओ ने दिव्यांग आर्किटेक्ट को दफ्तर में घुसकर पीटा : CCTV

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में होम्योपैथिक डॉक्टर ने करवा दिया प्रसव, जच्चा-बच्चा की मौत

ये भी पढ़ें- मेरठ में नई नवेली दुल्हन की गोली मारकर हत्या, कार-जेवरात लूटकर बदमाश फरार

ये भी पढ़ें- प्रेमी की बेवफाई से युवती ने गोमती नदी में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास

ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर के आवास पर आक्रोशित लोगों ने मारे अंडे और टमाटर

ये भी पढ़ें- देवरिया: सरयू नदी में नाव पलटने से कई लापता, राहत बचाव कार्य जारी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: डाकू मलखान सिंह का पोता लूट के आरोप में गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पीछे पड़ा युवक, रात में करता है परेशान

ये भी पढ़ें- DGP ने यूपी ATS में ‘साइबर मंथन Cyber training facility’ का किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय: 66 आईपीएस अफसरों के खिलाफ मुकदमे लंबित

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें