सीएम से लेकर पुलिस के आलाकमान सुरक्षा व्यवस्था को सुधारने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन पुलिस के ही कुछ वर्दीधारी ऐसे हैं जो कि उनके इस उद्देश्य पर पानी फेर रहे हैं। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने का एक ऐसा मामला सामने आया है। यहां तैनात एक एसआई ड्यूटी के दौरान जमकर शराब गटक हुआ नजर आ रहा है। हालांकि ये वीडियो जनवरी में ठंड के दौरान का बताया जा रहा है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=5TtvzSbRGWA” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/04/Untitled-6-copy-13.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
ड्यूटी के समय लगाये जा रहे पैग
अगर अापकी सुरक्षा करने वाली पुलिस ही शराब के नशे में डूब जाए तो फिर सुरक्षा तो बस राम भरोसे ही रह जाएगी। बाराबंकी के सुबेहा थाने में कुछ एेसा ही मामला देखने को मिला है। सुबेहा थाने में तैनात एसआई प्रवीण दुबे जहां वर्दी पहन और कैप लगाकर ड्यूटी के दौरान शराब पी रहे है और उनकी ये हरकत एक पास ही बैठे एक व्यक्ति के कैमरे में कैद हो गई। वीडियो साफ में दिखाई दे रहा है कि कैप और वर्दी में बाजार के बीचों-बीच गस्त के दौरान वाहन पर बैठकर जाम पे जाम गटक रहे हैं।
जुगाड़ से जमा है खेल
सुबेहा थाने में तैनात एसआई प्रवीण दुबे लगभग 11 महीने से सुबेहा थाने में जमा है। जहाँ इन पर पुलिस महानिदेशक का फरमान भी बेअसर साबित हो रहा है। कुछ लोग बताते है सुबेहा में तैनात एसआई प्रवीण दुबे सपा सरकार के नेताओं के करीबी होने के कारण पहले भी बेखौफ होकर फायदा उठाता रहा है। इस एसआई का जुगाड़ इतना जबरदस्त है कि उच्चाधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने से कतराते है। शराब पीने के बाद प्रवीण दुबे की लोगो और साथियो के साथ अभद्रता की चर्चा तो क्षेत्र में मशहूर है।
जाम पे जाम, क्या होगा अंजाम?
मामला चाहे जो भी हो लेकिन जिनके हाथों में लाखो लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हो, जब वही लापरवाही बरतने लगे तो सोचिए अंजाम कितना भयानक होगा?