यूपी के बाराबंकी जिला में मंगलवार को जिस सिपाही ने नशे में धुत होकर यूपी पुलिस को शर्मसार करते हुए एक राहगीर से उसका मोबाइल फोन और पैसे लूट लिया था। सादी वर्दी में आरोपी सिपाही शराब के नशे में इतना टल्ली था कि ठीक से उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए बाराबंकी एसपी वीपी श्रीवास्तव ने इसकी जांच कराई। जांच में मामला सही पाये जाने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही वीरेंद्र यादव को सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर सिपाही के बर्खास्त करने की जानकारी दी।
#बाराबंकी: नशेबाज सिपाही वीरेंद्र यादव का शर्मनाक कारनामा, राहगीर से छीने उसके पैसे और मोबाइल. @Uppolice @Barabankipolice pic.twitter.com/IP2n3cVkEs
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 4, 2018
क्या है पूरा घटनाक्रम?
जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली में तैनात सिपाही ने रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक देसी शराब के ठेके पर खड़े दो राहगीरों से शराब पिलाने को कह रहा था, लेकिन जब राहगीरों ने सिपाही को शराब पिलाने से इंकार कर दिया तो सिपाही ने बदसलूकी करते हुए उसके पैसे व मोबाइल फोन को छीन लिया। हालांकि नशेबाज सिपाही की हरकतों पर दूर से नज़र रखे हुए कुछ लोगों ने बाद में उसे घेर लिया, लेकिन बात बिगड़ता नशेबाज सिपाही के साथी पुलिसकर्मी उसे वहां से लेकर चंपत हो गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही को बर्खास्त कर दिया।