उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से फैक्ट्री काम पर जा रहे टीम मजदूरों को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। इस भीषण हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं हादसे की खबर मिलते मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना मुगलमार्ग स्थित गंगरावल के पास की है। यहां बकेवर थाना क्षेत्र के कश्मीरीपुर गांव निवासी नसीम, हेमंत और अफसर चौडगरा स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। रोज की तरह एक ही बाइक सें तीनों काम के लिए फैक्ट्री जाने के लिए निकले। बकेवर के मुग़लमार्ग स्थित गंगरावल के पास जहानाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक गिरकर ट्रक की चपेट में आ गये।
हादसा देख स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नसीम और हेमंत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं अफसर की सांसें चलती देख उसे बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी सांसें थम गईं। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक चौडगरा घाटमपुर मार्ग पर आवागमन बन्द रहा। पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद जाम खुलवाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।