उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा में एसओजी की टीम के दो सिपाही कथित रूप से पैसे के बंटवारे को लेकर आपस में ही भिड़ने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि एक कांस्टेबल ने इस मामले की शिकायत डीजीपी से कर दी। इसके बाद कार्रवाई डीजीपी कार्यालय से एसएसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एसओजी टीम के 16 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रारम्भ का दी है।
जानकारी के अनुसार, डीजीपी से सिपाही द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक सरिया और सीमेंट फैक्ट्रियों और होटलों से थानों में पैसा आता है। शिकायत में कई बड़े अफसरों को भी पैसा देने की बात कही गई। आरोप है कि पैसे के बंटवारे को लेकर एसओजी टीम में शामिल दो पुलिस कर्मियों के बीच जमकर लात-घूसे चले। यही नहीं एसओजी के ही एक कांस्टेबल ने इस घटना का सारा चिट्ठा डीजीपी ऑफिस को भेज दिया। इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इसके बाद शुक्रवार को एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने एसओजी टीम को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एसएसपी ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।