उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला अधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया। जब कर्ज में डूबे किसान ने परेशान होकर डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता के चलते आत्मदाह का प्रयास विफल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, किसान जगबीर (40) पुत्र चरण सिंह एकला गांव का रहने वाला है। किसान की थाना मसूरी वेव सिटी में जमीन अधिग्रहण कर ली गई है। लेकिन काफी समय हो जाने के बावजूद उसे अभी तक पैसा नहीं मिला है जबकि जगबीर पर काफी पैसे का कर्ज हो चुका है। ऐसे में परेशान होकर उसने जिला मुख्यालय में जिला अधिकारी ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन मौके पर तैनात पुलिस ने आनन-फानन में ही जगबीर को हिरासत में ले लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दें कि वेब सिटी ने लगभग 18 गांव की जमीन अधिग्रहित की है।
जहां किसानों और वेब सिटी के बीच वाद विवाद चल रहा है। इस संबंध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं इसके अलावा कई बार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण भी दोनों पक्षों में मध्यस्ता कर मामले का निराकरण कराने का प्रयास कर चुका है लेकिन कुल मिलाकर स्थिति अभी भी टकराव की बनी हुई है। जिसमें कुछ गरीब किसान बुरी तरह से पिस रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कविनगर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किसान की शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।