उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने कोतवाली देहात क्षेत्र के कुर्रिया गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप को बुधवार की रात लूट लिया। उसी समय पेट्रोल लेने आए दो ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके गोली मार दी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लूटा गया कैश 41 हजार बता जा रहा है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी में दोनों बदमाश कैद हुए इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कुर्रिया गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप का है। यहां बुधवार की रात करीब 9:00 बजे कर्मचारी बंद कर रहे थे। पंप के आईटीसी कर्मचारी आशीष मिश्रा के अनुसार, पंप पर मैनेजर अर¨वद और कर्मचारी सरोज मौजूद थे। वे लोग कैश का मिलान कर ले जाने की तैयारी में थे। उसी समय एक बाइक पर दो बदमाश आए और केविन में घुस गए। केविन का शीशा बंद कर लिया, जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक उन लोगों ने तमंचा निकाल लिया और कहा कि जो भी हो दे दो, बोले तो गोली मार देंगे।
सरोज ने कुछ बोलने की कोशिश की तो गोली चला दी और फिर पूरे कैश के साथ उन लोगों के पास मौजूद मोबाइल भी छीन लिए। जब बदमाश भाग रहे थे उसी समय कुर्रिया गांव के ही रमेश ( 50) और बटेश्वर (46) आ गए और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी। रमेश और बटेश्वर गोली लगने से गिर गए। बदमाश 41 हजार रुपये लूटकर भाग गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही बदमाश गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे।