राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने घर के बाहर सो रहे तीन मासूमों को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। हादसा इतना भयंकर था कि वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई। घटना होते देख राहगीर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया। मासूमों की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायल बच्चों का हालचाल लिया। एसएसपी ने इंस्पेक्टर गुडंबा थाना को डंपर चालक व अन्य दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के रजौली गांव की है। यहां बिहार निवासी उर्मिला व पति संतराम यहां गुरू ईंट भट्ठे में काम करते हैं। इनके आठ बच्चे हैं। तीन की शादी हो चुकी है। गुरुवार रात दो चारपाई पर अपने पांच बच्चों के साथ भट्ठे के पास बने अस्थायी घर के बाहर सो रही थी। रात करीब तीन से चार बजे के बीच एक बेकाबू डंपर आया और एक चारपाई को पूरी तरह रौंद कर चला गया। जिससे बेटी गौरी (4 साल), रानी (7 साल) व दीपक (3 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी चारपाई पर सो रही उर्मिला, 13 वर्षीय आकाश व चार वर्षीय संतोषी बेटी भी डंपर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। डंपर चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। हालांकि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने डंपर चालक राजकिशोर को गिरफ्तार कर लिया।