राजधानी के एक दिव्यांग आर्किटेक्ट को एडिशनल सीएमओ से अपने काम का पैसा मांगना महंगा पड़ गया। गोंड़ा के एडिशनल सीएमओ मलिक आलम गीर ने पहले मोबाइल पर धमकाया गाली-गलौच की। जब इससे भी मन नही भरा तो आर्किटेक्ट के दफ्तर में घुसकर अपने गुर्गो के साथ मारपीट पर उतर आए। यही नहीं दफ्तर में तोड़फोड़ करने के साथ 2 लाख 65 हजार रुपए लूट कर फरार भी हो गए। इसके बाद जाते-जाते देख लेने की धमकी देते गए। ये सारा वाक्या… सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। जिसकी वजह से आनाकानी कर रही लखनऊ पुलिस को भी एफआईआर दर्ज करने पर मजबूर होना पड़ा।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
घटना थाना विभूतिखण्ड के विराजखण्ड इलाके की है। यहां बीती 26 अप्रैल को डॉ. आलमगीर अपने खुर्रम नगर निवासी साथी राजू खान के साथ ऑफिस में पहुचे। साथ मे कई अन्य लोग भी थे। विवाद को लेकर पहले अभद्रता की बाद में मारपीट शुरु कर दी। चूंकि पीड़ित विकलांग था। उससे भी मौके पर मारपीट की गई। ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में फरियाद लगाई है। जबकि मौके से सभी आरोपी फरार है।
पुलिस कर रही जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे मामले की जांच कर अरोपीयो की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। ये पहला मामला नहीं है जब इस तरह से दबंगो की दबंगई सामने आई है। अब देखना होगा पुलिस आरोपियों को कब तक तलाश पाती है। सीओ गोमतीनगर दीपक कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।