पूर्व मंत्री व मधुमिता हत्याकांड में जेल में बंद अमरमणि का बेटा अमनमणि खुद को मानसिक रोगी बता रहा है। अमन ने कोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से अर्जी दाखिल करते हुए लंदन जाकर इलाज कराने के लिए पासपोर्ट वापस करने की अनुमति मांगी है। अमन पर पत्नी सारा की हत्या व गोरखपुर के ठेकेदार ऋषि मिश्र को अगवा कर मारपीट और वसूली का आरोप है। अमनमणि नौतनवां से विधायक भी है।
अर्जी में लिखा है कि अमनमणि के सिर में असहनीय पीड़ा होने के कारण उसे काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न चिकित्सकों द्वारा अमनमणि को मानसिक रोग से ग्रसित पाया गया है। कई चिकित्सकों से सलाह लेने पर सुझाव दिया गया कि बीमारी का इलाज लंदन में कराएं। इस क्रम में अमन ने वूल्फसन विमपोल स्ट्रीट लंदन के एक डॉक्टर से 17 सितंबर का अप्वाइंटमेंट लिया है। इसके लिए 11 सिंतबर को दिल्ली से लंदन जाने के लिए उसने फ्लाइट की टिकट भी बुक करा ली है।
साथ ही तीन अगस्त से 26 सितंबर तक पासपोर्ट रिलीज कर 11 सितंबर से 24 सिंतबर तक लंदन जाने की अनुमति मांगी गई है। अर्जी में लिखा है कि 18 जनवरी, 2016 को अमनमणि ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में पासपोर्ट जमा किया था। अमन का रोग जटिल होता जा रहा है, जिससे उसकी जान भी जा सकती है। अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हुई।