राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ हो रही हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी पिछली 6 अप्रैल को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की गला काटकर हत्या का मामला लोग भूल भी नहीं पाए थे कि मंगलवार को एक रिटायर्ड फौजी की हत्या की वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी गोसाईगंज ने बताया कि मृतका के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है, पुलिस पूरे मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के बस्तिया गांव में सेवानिवृत्त फौजी रामदेव वर्मा (45) का परिवार रहता है। सोमवार को गांव के ही दबंगों के बीच फौजी का झगड़ा हुआ था। देर रात कुछ दबंगों ने फौजी को बुरी तरह से पीट दिया। दबंग बेरहमी से पीटते रहे और फौजी रहम की भीख मांगता रहा लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। जब फौजी अधमरा हो गया तो दबंग उसे छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही फ़ौजी के परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया यहां उसकी सांसे थम गईं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।