राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे अहमद हसन के निजी आवास में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से धुएं का काला गुबार देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फौरन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक काफी सामान धू-धू कर जल गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
#लखनऊ : पूर्व मंत्री और सपा नेता अहमद हसन के गोमतीनगर स्थित निजी आवास पर भीषण आग लगी. @lucknowpolice @samajwadiparty @Uppolice pic.twitter.com/YkGvXfrCYn
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 13, 2018
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के लोहिया पार्क से जुगौली मार्ग पर सपा सरकार में मंत्री रहे अहमद हसन अपने परिवार के साथ रहते हैं। यहां दोपहर करीब ढ़ाई बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना दोपहर 14:40 बजे सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही फौरन पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और आग बुझाई तब तक काफी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से कारणों का पुलिस पता लगा रही है।