राजधानी लखनऊ के विधानसभा के उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित विधानभवन के सामने पहुंचा और आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। इससे पहले पीड़ित अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पाता कि मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल शिवकुमारी और सुस्मिता यादव ने उसे दबोच लिया। आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले गई। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर वह आत्मदाह कर लेगा। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। वह जिला प्रशासन से लेकर हर जगह न्याय के लिए चक्कर काट रहा है लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते उसने ये खौफनाक कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र में पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद पांडेय (35) अपने परिवार के साथ रहता है। पीड़ित शनिवार को दोपहर 12 बजे विधानसभा के सामने पहुंचा। वह अपने ऊपर तेल डालने का प्रयास कर रहा था तभी विधानसभा की सुरक्षा में पैनी नजर रखने वाली महिला सिपाही शिवकुमारी और सुस्मिता यादव ने उसे धर दबोचा। महिला सिपाहियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने साथ लिया और कार्रवाई का आश्वासन देकर कोतवाली ले गई। पुलिस ने कोतवाली में आगे की कार्रवाई की।
#लखनऊ में #विधानसभा के सामने राजेन्द्र प्रसाद पांडेय (35) ने किया आत्मदाह का प्रयास। पुलिस कर्मियों ने पकड़ा। दबंगो के मकान कब्ज़ा करने के मामले में कोई कार्यवाही न करने से आहत होकर किया आत्मदाह का प्रयास। @lucknowpolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/yluUVFoZLT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 21, 2018
पीड़ित का आरोप है कि दबंगो ने उसका घर कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी। पीड़ित की पिटाई करने के बाद मामले में पुलिस के कोई कोई कार्रवाई नहीं की इससे आहत होकर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़ित का आरोप है तमाम जिमेदार अफसरों यहां तक कि सीएम योगी आदित्यनाथ तक अपनी फरयाद लेकर गया। मगर पुलिस ने अब तक दबंगो पर कोई करवाई नहीं की। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पुलिस पीड़ित को न्याय दे पायेगी या नहीं।