राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दुकान बंद कर अपने घर जा रहे मोबाईल कारोबारी को सारे रह गोली मरकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कारोबारी को लहूलुहान हालत मे सड़क किनारे छोड़ कर मौके से फरार हो गए। वही गोली चलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे युवक को ट्रामा मे भर्ती कराया, यहां इलाज के दौरान सुबह यूवक की मौत हो गई। युवक की पहचान मानक नगर के रहने वाले कारन गुप्ता के रूप मे हुई है। मौके पर मौजूद परिजनो से पुलिस ने तहरीर लेकर शव को पोस्मार्टम के लिये भेज हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक कारन गुप्ता लखनऊ के थाना मनका नगर के सूर्य नगर में रहकर नाका में मोबाईल की दुकान चलते थे। परिजनों की माने तो कल देर रात मृतक अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था कि आलमबाग के पीछे रेलवे गैरेज वैगन वर्कशॉप के पास बेखौफ बदमाशों ने मोबाईल कारोबारी को गोली मर दी और मौके से फरार हो गए। गोली की सूचना लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत ट्रामा मे भर्ती कराया। यहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने घायल के परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं बेटे के गोली लगने की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने परिजनों से तहरीर ले शव को पोस्मार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि रात में पुलिस ने हमें बताया कि आप के भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब हम लोग ट्रामा पहुंचे तो हमे मालूम हुआ कि मेरे भाई को किसी ने गोली मर दी है। वहीं हत्या की वजह पूछने पर भाई ने बताया कि उनका भाई पिछले दो तीन दिनों से कुछ परेशान था और बिजनेस है तो लेनदेन तो चलता रहता है। परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया। उन्होंने साथ ही बताया कि उनके भाई की जब हत्या की गई है। तो उन्हें रोका गया होगा क्योंकि उनकी गाड़ी स्टेण्ड पर खड़ी थी और भाई जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे। सीओ आलमबाग संजीव सिन्हा ने बताया कि यह हत्या का मामला है। परिजनो से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।